नगर निगम , नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में अंतर
नगर निगम , नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में अंतर 


सन 1992 में संविधान के 74 वे संविधान संशोधन द्वारा संविधान में नया भाग 9 क जोड़ा गया , जिससे नगर पालिकाओं को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ । नगरपालिका को तीन स्तर में संविधान में उपबंधित किया गया है , जो है – नगर पंचायत , नगर पालिका परिषद तथा नगर निगम । आज हम नगर पंचायत , नगर पालिका परिषद और नगर निगम के मध्य अंतर को समझेंगे जो निम्न है –

नगरपालिका क्या होती है |गठन|कार्य|शक्ति


नगर पंचायत

नगरीय स्थानीय स्वशासन की श्रेणी में नगर पंचायत सबसे निम्न श्रेणी का होता है यह उन क्षेत्रों में स्थापित किए जाते हैं जो अभी-अभी ग्रामीण से नगरी क्षेत्र में परिवर्तित हुए हैं कम से कम 30 हजार जनसंख्या तथा अधिकतम एक लाख जनसंख्या वाले क्षेत्रों में नगर पंचायत स्थापित की जाती है ।

पंचायती राज व्यवस्था की सरंचना, गठन, कार्य और शक्ति


नगर पालिका परिषद

यह नगरीय स्थानीय स्वशासन की मध्यम श्रेणी होती है अथवा यह नगर पंचायत से बड़ी तथा नगर निगम से छोटी होती है । जिन क्षेत्रों में नगर पंचायत स्थापित होते हैं वहीं पर इनको परिवर्तित करके नगर पालिका परिषद की स्थापना की जाती है । 1लाख से 5 लाख तक की आबादी वाले क्षेत्रों में नगर पालिका परिषद की स्थापना की जाती है ।

पंचायती राज व्यवस्था कब लागू हुई..?


नगर निगम

नगरीय स्थानीय शासन की सबसे वृहद श्रेणी नगर निगम है । यह उन स्थानों में स्थापित किए जाते हैं यहां की न्यूनतम जनसंख्या कम से कम 5 लाख हो । नगर निगम को घोषित करने के लिए अलग अधिनियम की आवश्यकता होती है , जैसे – मुंबई नगर निगम अधिनियम , 1988 तथा दिल्ली नगर निगम अधिनियम , 1957 आदि । परंतु कुछ राज्यों में सामान्य कानून के अंतर्गत भी नगर निगम की स्थापना की गई है , जैसे – उत्तर प्रदेश में कानपुर , आगरा , वाराणसी , इलाहाबाद नगर निगम की स्थापना एक सामान्य कानून "उत्तर प्रदेश महानगर पालिका अधिनियम, 1959" के अंतर्गत कर दी गई है तथा कोई पृथक अधिनियम पारित नहीं किया गया । इसी प्रकार मध्यप्रदेश में भी "मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1956" के द्वारा ही नगर निगम स्थापित कर दिए जाते हैं ।

क्या सरकार की नीतियों के विरुद्ध आंदोलन करना अपराध है......?

यहां यह बात उल्लेखनीय है कि , कौन सा क्षेत्र किस श्रेणी में आएगा , यह राज्य की विधान मंडल द्वारा निश्चित किया जाता है तथा इनकी शक्तियां , कार्यों एवं उत्तरदायित्व का निर्धारण भी राज्य ही करते हैं । अतः कौन सा क्षेत्र किस श्रेणी में आएगा यह वहां की जनसंख्या तथा नगरीय इलाकों की समस्याओं पर निर्भर करता है । अतः इस लेख से नगर पंचायत , नगर पालिका परिषद तथा नगर निगम में अंतर स्पष्ट हो गया होगा

Read more: उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम,2005 का                           सही जानकारी के साथ कैसे उपयोग कर                           सकते हैं